Arunachal Pradesh से लापता युवा China में मिले, लाने की प्रक्रिया शुरू | वनइंडिया हिंदी

2020-09-08 1,222

The five Arunachal Pradesh youths, allegedly captured by the Chinese People’s Liberation Army (PLA) less than a week ago, have been found in China, Union Minister of State for Sports and Youth Affairs Kiren Rijiju has said.


अरुणाचल प्रदेश से अगवा क‍िए गए पांच युवक चीन के क्षेत्र में मिले हैं. इसकी पुष्टि खुद चीनी सेना ने की है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. किरण रिजिजू ने कहा कि चीनी सेना ने भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया है. चीनी सेना ने पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक उनके क्षेत्र में पाए गए हैं.

#KirenRijiju #India #China #ArunachalPradesh